धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार

महागामा : प्रखंड क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। पुलिस क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:46 PM (IST)
धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार
धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार

महागामा : प्रखंड क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिन तक मामला शांत हो जाता है लेकिन पुन: शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। यहां तक कि कुछ लाइन होटलों में भी अंग्रेजी एवं देसी शराब की बिक्री चोरी छिपे की जाती है। लकड़ा, गो¨वदपुर, रवियाडीह, जियाजोरी चौक, शीतला स्थान नहर के पास, ऊर्जानगर कॉलोनी के एनएचएस डबल स्टोरी के पीछे एवं बसुवा चौक बस स्टैंड के पीछे धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है। समय-समय पर इन जगहों पर प्रशासन द्वारा छापा भी मारा जाता है परंतु कुछ दिनों के बीच फिर से बिक्री चालू हो जाती है। हाल ही में ग्रामीणों ने आंदोलन की धमकी दी थी। लिखित आवेदन प्रशासन को दिया गया था। उसके बाद प्रशासन ने उन जगहों पर छापा मारकर शराब एवं शराब बनाने बनाने वाली भट्टी को नष्ट कर दिया था। लकड़ा में तो भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बनाकर बाहर भेजी जाती है। लोगों की मानें तो इनका नेटवर्क काफी लंबा है जो पुलिस से छिपा हुआ है। शराब की बिक्री से आसपास का माहौल भी काफी गंदा हो गया है। शाम हो या सुबह हमेशा इन क्षेत्रों में खुलेआम शराब की बिक्री होती है। अपराधी किस्म के लोग भी इन क्षेत्रों में शराब पीने आते हैं जिससे हमेशा यहां के लोगों में छिनतई एवं मारपीट का भय लगा रहता है। इससे यहां के बच्चों का भविष्य भी धीरे-धीरे खराब होता नजर आ रहा है। महागामा थाना प्रभारी पवन झा ने बताया कि समय-समय पर शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी की जाती है। अगर कुछ क्षेत्रों में अवैध शराब बिक रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी