परिवार व विद्यालय एक प्रयोगशाला

गोड्डा : जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में गुरुवार को संस्कारशाला के तहत कार्यशाला हुई। ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:47 PM (IST)
परिवार व विद्यालय एक प्रयोगशाला
परिवार व विद्यालय एक प्रयोगशाला

गोड्डा : जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में गुरुवार को संस्कारशाला के तहत कार्यशाला हुई। शिक्षक शाहीद अहमद ने एसेंबली के दौरान बच्चों को दैनिक जागरण की संस्कारशाला के बारे में बताया। कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे बच्चों को काफी लाभ भी हो रहा है। बच्चों से उन्होंने नियमित इसे पढ़ने को कहा। इस दौरान गुरुवार को दैनिक जागरण में छपी कहानी-संवेदनशीलता से बदलेगा समाज को पढ़कर सुनाया। पूरी कहानी सुनाने के बाद विद्यार्थियों को बताया गया कि मनुष्य का बचपन वह दर्पण है जिसमें उसके भावी व्यक्तित्व की झलक देखने को मिलती है। बच्चे सभ्य समाज की एक कड़ी बनें, महान बनें और अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप अपने मां, पिता व गुरु का नाम उज्ज्वल करें। परिवार एवं विद्यालय एक प्रयोगशाला है। यहां जो कुछ बच्चा सीखता है वहीं संस्कार बन जाता है। प्रगति का घोसला छोटी-छोटी आदतों के तिनकों से बुनकर तैयार होता है। अच्छी आदतें भले ही छोटी हों पर इसका प्रभाव बच्चों के कोमल मन पर पड़ता है। अत: बच्चों को सुसंस्कारी बननेवाली रचनात्मक शिक्षा देनी चाहिए जिससे वे अपनी संवेदनशीलता से समाज को बदल सकें।

chat bot
आपका साथी