- सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हाथ में हरी झंडी देकर बढ़ाया मान

संवाद सहयोगी गोड्डा 19 वर्ष से गोड्डा जिला में रेलगाड़ी चलाने के लिए संघर्षरत रहे सच्चिदान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:29 PM (IST)
-  सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हाथ में हरी झंडी देकर बढ़ाया मान
- सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हाथ में हरी झंडी देकर बढ़ाया मान

संवाद सहयोगी, गोड्डा : 19 वर्ष से गोड्डा जिला में रेलगाड़ी चलाने के लिए संघर्षरत रहे सच्चिदानंद साह का सपना गुरुवार को उस वक्त पूरा हो गया जब सांसद डॉ. निशिकांत दूबे ने उनके हाथ में हरी झंडी देकर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कराने को कहा। इस सम्मान से गदगद सच्चिदानंद साह ने कहा कि यह गोड्डा सांसद के सहयोग से ही संभव हो पाया। वह अपराह्न 12.30 बजे से ही ट्रेन को देखने के लिए लालायित थे। गोड्डा स्टेशन जाना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था। लेकिन सांसद ने उनको बुलवाया और उनके हाथ से हरी झंडी देकर ट्रेन को रवाना करवाया। उन्होने बताया कि यह सम्मान मिलना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। स्टेशन के मुख्य द्वार पर वह तकरीबन दो घंटे खड़े रहे। जिला के पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों से स्टेशन पर जाने देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। इसी बीच सांसद निशिकांत दुबे की नजर उनपर पड़ गई। उन्होंने तत्काल कार्यकर्ता व अधिकारियों को रेल के लिए जिला में आंदोलन करने वाले सच्चिदानंद साहा को आदर के साथ स्टेशन पर लाने का निर्देश दिया। इसके बाद अनेक भाजपा नेता, एसडीओ आदि ने आकर उसे बुलाकर सांसद के पास पहुंचाया।

सांसद ने उन्हें आदर के साथ बैठाया और रेल को रवाना करने के समय हाथ में हरी झंडी थमाकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को कहा। उनकी इस प्रकार से किये गये व्यवहार से आज मैं धन्य हो गया और मेरा सपना पूरा हो गया। आज मेरे दिल में जो सांसद के प्रति प्रेम व अनुराग है उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता हूं। इसके बाद गोड्डा रेलवे स्टेशन पर पौधा लगाया और उसे सींचा। उन्होंने कहा कि आज जिलेवासियों का रेल का सपना पूरा हो गया। कहा कि जिले वासियों ने जिस उद्देश्य से आंदोलन की शुरुआत की थी उसका फल निशिकांत जैसे सांसद ने पूरा कर दिखाया है।

chat bot
आपका साथी