आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कराया शारीरिक दूरी का पालन

ललमटिया के सब्जी मंडी में सोमवार को आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रत्येक दुकानदारों के बैठने के स्थान एवं ग्राहकों को खड़ा होने के स्थान को चिन्हित कर किया। लोगों से अपील किया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन सबसे बड़ा उपाय है। जरूरी काम से यदि आप सब्जी मंडी में आते हैं दुकानों में आते हैं तो शारीरिक दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना वायरस का प्रभाव ललमटिया क्षेत्र के किसी लोगों पर ना पड़े। आरएसएस के बोआरिजोर प्रखंड कार्यवाह सुबोध हरिजन ने सब्जी मंडी में लगे दुकानदारों को बताया कि किसी भी ग्राहक को दुकान में रखे सब्जियों को छूने ना दें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 06:33 PM (IST)
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कराया शारीरिक दूरी का पालन
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कराया शारीरिक दूरी का पालन

ललमटिया : ललमटिया के सब्जी मंडी में सोमवार को आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रत्येक दुकानदारों के बैठने के स्थान एवं ग्राहकों को खड़ा होने के स्थान को चिन्हित कर किया। लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन सबसे बड़ा उपाय है। जरूरी काम से यदि आप सब्जी मंडी में आते हैं, दुकानों में आते हैं तो शारीरिक दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना वायरस का प्रभाव ललमटिया क्षेत्र के किसी लोगों पर ना पड़े। आरएसएस के बोआरीजोर प्रखंड कार्यवाह सुबोध हरिजन ने सब्जी मंडी में लगे दुकानदारों को बताया कि किसी भी ग्राहक को दुकान में रखे सब्जियों को छूने ना दें। स्वयं दुकानदार को अपने हाथों से सब्जी को चुनकर देने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि बाजार में दर्जनों ग्राहक आते हैं। यदि सभी लोग अलग अलग हाथों से सब्जी को छूने पर कोई संक्रमित व्यक्ति होगा तो इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है। इसलिए शारीरिक दूरी बनाए रखें। वहीं दूसरी ओर ललमटिया के सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी पालन कराने को ललमटिया पुलिस मुस्तैद थी। पुलिस के आला अधिकारी एवं होमगार्ड के जवान लगातार सब्जी मंडी की हर दुकानों में गश्ती करते रहे। लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने एवं दुकानदार के किसी भी सब्जी एवं फल को अपने हाथ से छूने के लिए मना किया गया। मौके पर स्वयंसेवक जयकांत भगत, मनोज लोहार, अमरनाथ गुप्ता सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी