जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधे वितरित

पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास एवं महिला पतंजलि योग समिति की तरफ से मंगलवार को औषधीय पौधे बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:27 PM (IST)
जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधे वितरित
जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधे वितरित

गोड्डा : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास एवं महिला पतंजलि योग समिति की तरफ से मंगलवार को लोहियानगर बजरंगबली प्रांगण में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। गिलोय, तुलसी, शतावर, ऐलोवेरा, पीपल, सर्पगंधा, अश्वगंधा, पथरचट्टा, नागदोन आदि पौधों का वितरण किया गया। भारत स्वाभिमान जिला संयोजक अजय कुमार झा ने जड़ी बूटियों के सेवन की विधि व उसके लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। स्वदेशी विभाग के बिहार व झारखंड प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने आयुर्वेद को विश्व में प्रतिष्ठापित करने व जन - जन तक जड़ी बूटियों की जानकारी पहुंचाने में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के अहम योगदान की चर्चा की। मौके पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी मनोज टुडू, श्याम मिस्त्री, रामकुमार पूर्वे, नूतन अग्रवाल, आशा देवी सहित संगठन के कई सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी