पीसीसी सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान

ललमटिया: बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर पंचायत के ललमटिया बोआरीजोर मुख्य सड़क से सटे आदिवासियों का ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:47 PM (IST)
पीसीसी सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान
पीसीसी सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान

ललमटिया: बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर पंचायत के ललमटिया बोआरीजोर मुख्य सड़क से सटे आदिवासियों का गांव पहाड़पुर प्रधान टोला में अब तक सड़क नहीं बन पाई है। पहाड़पुर प्रधान टोला गांव प्रखंड मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर है। इस गांव से सटे ललमटिया बोआरीजोर मुख्य मार्ग से होते हुए जिला से लेकर प्रखंड स्तर के आला अधिकारी गुजरते हैं। लेकिन अब तक इस गांव में पीसीसी सड़क नहीं बनी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोआरीजोर प्रखंड में विकास का कार्य कितनी धीमी गति से चल रहा है। आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव का समय आता है तो जनप्रतिनिधि केवल वोट मांगने के लिए गांव में आते हैं इसके बाद दोबारा हम सबों की दुर्दशा देखने कोई पहुंचता नहीं। ग्रामीण दासू मरांडी कहते हैं कि बरसात के दिनों में गांव की इस कच्ची सड़क में काफी कीचड़ हो जाती है जिससे लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है। लोग जूता चप्पल पहनकर बरसात में बाहर नहीं निकल सकते हैं। श्याम हांसदा कहते हैं कि बरसात के दिनों में गांव की सड़क में काफी कीचड़ हो जाने से ना तो गांव में कोई एंबुलेंस पहुंच पाती है और ना ही कोई गाड़ी। अर्जुन मरांडी कहते हैं कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के आला अधिकारी अपने गाड़ियों में चलते हैं तो उसे हम आदिवासी ग्रामीणों की दुर्दशा समझ में नहीं आती है। ग्रामीण ढेना हांसदा कहते हैं कि चुनाव के समय में जनप्रतिनिधि आकर बड़े - बड़े वचन दे जाते हैं कि इस बार गांव का यह काम होगा वह काम होगा लेकिन अब तक गांव में 300 मीटर का पीसीसी सड़क नहीं बन सका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बाबूपुर पंचायत के पहाड़पुर प्रधान टोला गांव में पीसीसी सड़क बनवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी