पॉश मशीनधारकों को मिलेगी पांच लाख ओवर ड्राफ्ट की सुविधा

गोड्डा : भारतीय स्टेट बैंक पाश मशीन रखनेवाले खाताधारकों को पांच लाख रुपए के ओवरड्राफ्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:59 PM (IST)
पॉश मशीनधारकों को मिलेगी पांच लाख ओवर ड्राफ्ट की सुविधा
पॉश मशीनधारकों को मिलेगी पांच लाख ओवर ड्राफ्ट की सुविधा

गोड्डा : भारतीय स्टेट बैंक पाश मशीन रखनेवाले खाताधारकों को पांच लाख रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा देगा। जिले में एसबीआइ की करीब 400 पाश मशीन है जिनमें लगभग 200 मशीन जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में है जिन्हें 60 हजार से पांच लाख तक ऋण दिया जा रहा है। एसबीआइ के 1.30 जनधन खाताधारक को रूपे कार्ड बांटने की तैयारी जा रही है। पूर्व में करीब चार हजार कार्ड का वितरण किया गया था। एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार झा ने बताया कि एसबीआइ अपने पाश मशीन ग्राहकों को प्रोत्साहन के लिए ऋण के तौर पर 60 हजार से लेकर पांच लाख तक का ओवर ड्राफ्ट दे रही है ताकि वे इसका अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें। बताया कि ओवर ड्राफ्ट की सुविधा ट्रांजेक्शन के आधार पर दी जा रही है। बताया कि सभी रूपे कार्ड सहित सामान्य एटीएम कार्ड बीमित है जिसमें अधिकतम पांच लाख तक बीमा राशि का भुगतान किसी भी दुर्घटना की स्थिति में किया जाना है। इसके लिए जरूरी है कम से कम 45 दिन में एकबार रूपे कार्ड अथवा एटीएम का प्रयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी