सज-धज कर तैयार हैं पोड़ैयाहाट के पिकनिक स्पाट

पोड़ैयाहाट : नववर्ष के आगमन को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। खा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 10:47 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:47 AM (IST)
सज-धज कर तैयार हैं पोड़ैयाहाट के पिकनिक स्पाट
सज-धज कर तैयार हैं पोड़ैयाहाट के पिकनिक स्पाट

पोड़ैयाहाट : नववर्ष के आगमन को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। खासकर के युवाओं ने पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी पूरी कर ली है। प्रखंड में चीर नदी के तट पर स्थित गुड़मेश्वर धाम मंदिर परिसर में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ उमड़ती है। यहां नदी के बीच बड़े-बड़े पत्थर हैं जो काफी आकर्षक लगता है। लोग यहां सपरिवार पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं तथा पिकनिक मनाते हैं। कुछ लोग सुगाथान नदी में पिकनिक का आनंद उठाते हैं। नदी किनारे अर्जुन के जंगलों के बीच पिकनिक मनाने का अलग आनंद है। परिवार के साथ लोग पूजा-पाठ के लिए त्रिवेणी के तट पर स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक ¨सहेश्वर नाथ मंदिर भी पहुंचते हैं। साल के प्रथम दिन माथा टेककर ¨सहेश्वर नाथ का आशीर्वाद लेते हैं। चीर नदी के किनारे स्वादिष्ट पकवान का आनंद लेते हैं। इसके अतिरिक्त सलगा पहाड़, मकड़ा पहाड़, निमझर तालाब, ऐतिहासिक पदमपुर तालाब आदि के किनारे आसपास के गांव के लोग जुट कर पिकनिक का आनंद उठाते हैं। गोड्डा शहर से भी लोग इन इलाकों में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी