मांदर के थाप पर झूमे ईसीएल के जीएम

ललमटिया : बड़ा सिमड़ा में आयोजित आदिवासियों के प्रकृति पर्व सोहराय मिलन समारोह में मांदर थाप के साथ झू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:01 PM (IST)
मांदर के थाप पर झूमे ईसीएल के जीएम
मांदर के थाप पर झूमे ईसीएल के जीएम

ललमटिया : बड़ा सिमड़ा में आयोजित आदिवासियों के प्रकृति पर्व सोहराय मिलन समारोह में मांदर थाप के साथ झूमे राजमहल परियोजना के प्रभारी महाप्रबंधक डीके नायक,जीएम ओपी किशोर कुमार,एपीएम एचके चौधरी एवं अन्य। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी महाप्रबंधक नायक ने बताया कि सोहराय आदिवासियों के प्रेम भाईचारे और सछ्वावना का त्योहार है। इस त्योहार में आदिवासी समाज एक दूसरे के साथ मिलजुल कर त्योहार का आनंद उठाते हैं। पुराने गिले-शिकवे को आज के दिन गले मिलकर भूल जाते हैं। इससे आदिवासियों के द्वारा समाज में बहुत अच्छा संदेश जाता है। सिमड़ा के समाजसेवी प्रमोद हेंब्रम ने बताया कि सोहराय आदिवासियों के प्रेम भाईचारे का त्योहार है। शुक्रवार को सोहराय पर्व के चौथे दिन जाली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। बताया जाता है कि जाली उत्सव के दिन ऐसी परंपरा है कि पूरे साल भर के दौरान एक दूसरे के बीच हुए गिले शिकवे को भूल कर एक हो जाना है। चाहे दुश्मन भी घर में आएं तो उसको भी मान सम्मान के सात भोजन करवाना है। इस त्योहार में आदिवासी समुदाय अपने सगे संबंधियों को निमंत्रण देकर बुलाते हैं और मिलजुलकर त्योहार का आनंद लेते हैं।

chat bot
आपका साथी