न्यूनतम मजदूरी दर नहीं मिलने पर 15 से वाहन चालकों की हड़ताल

ललमटिया राजमहल परियोजना में छोटे वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने को लेकर यूनाइट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 06:43 PM (IST)
न्यूनतम मजदूरी दर नहीं मिलने पर 15 से वाहन चालकों की हड़ताल
न्यूनतम मजदूरी दर नहीं मिलने पर 15 से वाहन चालकों की हड़ताल

ललमटिया : राजमहल परियोजना में छोटे वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के नेता रामजी साह ने राजमहल परियोजना प्रबंधन को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से बताया है कि यदि परियोजना प्रबंधन, परियोजना के सभी छोटे वाहन चालकों को हाई पावर कमेटी द्वारा गठित मजदूरी दर से भुगतान आगामी 14 अक्टूबर तक नहीं करता है तो 15 अक्टूबर से सभी छोटे वाहन चालक हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने कहा है कि राजमहल परियोजना में सैकड़ों छोटे वाहन चालक ठेकेदार के माध्यम से काम करते हैं। लेकिन उन्हें हाई पावर कमेटी द्वारा गठित न्यूनतम मजदूरी प्रदान नहीं दी जाती है। इस समस्या को लेकर कई बार बैठक कर बात रखी गई है, लेकिन अब तक वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी