चर्चित ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर कुर्की जब्ती

र्चिचत ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर कुर्की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 07:23 PM (IST)
चर्चित ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपित  के घर कुर्की जब्ती
चर्चित ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर कुर्की जब्ती

गोड्डा: पथरगामा थाना अंतर्गत रजौन कला गांव चर्चित ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सह साजिशकर्ता भोली पूर्वे के घर गुरुवार को पथरगामा पुलिस ने कुर्की जब्ती की है। आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। इधर गिरफ्तारी न होने कि स्थिति में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने पथरगामा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। जहां पुलिस ने न्यायालय में कुर्की जब्ती का वारंट दिया था। न्यायालय के दिशा निर्देश पर पुलिस ने गुरूवार को मुफस्सिल थाना के मंजवारा नयाडीह में भोलीपूर्व के घर कुर्की जब्ती की गयी। मामले को लेकर पथरगामा थाना में 1 मई-2019 हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जहां अपराधियों ने ललिता की 30 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले को लेकर सियाराम भगत व एक अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस जांच में नामजद की संलिप्तता हत्या में नहीं पाई गई। जांच में यह पाया गया कि ललिता देवी के पूर्व आशिक भोली पूर्वे ने ही हत्या की साजिश रची थी। जहां अपने सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची व इसके लिए बिहार सु शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिलाया गया था। मामले में पुलिस ने अबतक मृतका के भैंसूर दिलीप मांझी व सीताराम मांझी को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है अवैध संबंध के लेकर ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

chat bot
आपका साथी