केंदुआ के प्रभावित परिवारों को पीएम आवास योजना का मिलेगा लाभ

पोड़ैयाहाट : उपायुक्त के निर्देश पर जिले से पदाधिकारियों की टीम रविवार को बाघमारा पंच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:05 PM (IST)
केंदुआ के प्रभावित परिवारों को पीएम आवास योजना का मिलेगा लाभ
केंदुआ के प्रभावित परिवारों को पीएम आवास योजना का मिलेगा लाभ

पोड़ैयाहाट : उपायुक्त के निर्देश पर जिले से पदाधिकारियों की टीम रविवार को बाघमारा पंचायत के केंदुआ गांव पहुंची। जेसीबी से ध्वस्त किए गए 14 घरों के मालिकों से बात कर समस्याओं को सुना। आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रभावित परिवारों को सूचीबद्ध कराएंगे।

टीम में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी कंचन कुमारी ¨सह शामिल थीं। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सोमवार को आमसभा करें। छूटे हुए लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में सूचीबद्ध करें। यहां दो चापाकल पीएचईडी की ओर से मिलेंगे। मुखिया को मनरेगा से मोरंग रोड निर्माण को कहा। लाठीबाड़ी पंचायत के मुखिया सिमोन मरांडी ने प्रभावितों को मुर्गी, सुअर पालन से जोड़ने की मांग की। मनरेगा के तहत इनको काम दिया जाए। राशन कार्ड बने। टीम सदस्यों ने कहा कि प्रखंड से प्रस्ताव आने पर विचार होगा। जमीन हस्तांतरण के सवाल पर भी मंथन होगा। जोसेफ बेसरा, बाघमारा पंचायत के मुखिया, ग्रामीण कालीचरण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी