बसंतराय कौमी एकता की संगमस्थली : मित्रा

बसंतराय : मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें गो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:50 PM (IST)
बसंतराय कौमी एकता की संगमस्थली : मित्रा
बसंतराय कौमी एकता की संगमस्थली : मित्रा

बसंतराय : मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें गोड्डा एसडीपीओ रविकांत, महागामा एसडीपीओ आर मित्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी समुदाय के लोगों से अपने-अपने विचार मांगे। समाजसेवी सीताराम खेतान ने कहा कि पूर्वजों से यह परंपरा रही है कि किसी भी कौम का त्योहार हो दोनों समुदाय के लोग उसमें शामिल होते हैं। कुछ वर्ष पूर्व असामाजिक तत्वों ने सौहार्द में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया। मोहम्मद आलमगीर ने कहा कि हमलोगों का प्रयास रहता है कि शांति सौहार्द बना रहे लेकिन दोनों समुदाय के कुछ गलत लोग माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। जिला परिषद प्रतिनिधि मौलवी नजीरुद्दीन उर्फ भसानी ने कहा कि यहां के लोग गंगा-यमुना तहजीब हैं। मोहम्मद इरफान, मोहमद अंजर, प्रमोद झा, जयनारायण भगत, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, फारुख आजम आदि ने अपनी अपनी बात रखी। पुलिस उपाधीक्षक रविकांत भूषण ने कहा कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। अगर असमाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करें तो अविलंब पुलिस को सूचित करें। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आर मित्रा ने कहा कि बसंतराय के लोग काफी अच्छे हैं। यह कौमी एकता की संगम स्थली है। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहते हैं। प्रभारी अनुमंडलाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने दोनों समुदाय से मिलजुलकर चलने को कहा। थाना प्रभारी जितेंद्र आ•ाद ने सभी समुदाय से शांति व सछ्वावना से त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि पुलिस सहयोग के लिए है। थाना प्रभारी जावेद अहमद ने भी खुशी के साथ त्योहार मनाने की बात कही। मौके पर मोहम्मद जमालुद्दीन, गौरी साह, बांके लोहरका, मोहम्मद हासिम आदि थे।

chat bot
आपका साथी