आदिवासी-मूलवासी विरोधी है भाजपा सरकार: प्रदीप

पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने शनिवार को सभा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 10:34 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 10:34 AM (IST)
आदिवासी-मूलवासी विरोधी है भाजपा सरकार: प्रदीप
आदिवासी-मूलवासी विरोधी है भाजपा सरकार: प्रदीप

पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने शनिवार को सुगाथान डैम विरोधी मोर्चा के साथ अलग-अलग गांव में बैठक की। उनसेएकता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सुगाथान और गौरीपुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी सरकार है।

कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है। जो गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पकर पूंजीपतियों के हाथ में दे रही है। सरकार सुगाथान में डैम इसलिए बनाना चाह रही है ताकि अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों के पावर प्लांट को पानी दिया जा सके। इसके लिए सुगाथान एवं गौरीपुर में रहने वाले आदिवासी मूलवासी रैयतों की जमीन के साथ घर भी उजाड़ा जाएगा। जमीन यहां रैयतों की जाएगी, पानी अडाणी को जाएगा और बिजली ढाका को भेजी जाएगी। यहां के लोगों को क्या मिलेगा। यह कहां का न्याय है। मसानजोर डैम में जितने आदिवासी और मूलवासी विस्थापित हुए हैं। आजतक उन्हें न तो जमीन मिली है और न घर मिला है। वह सभी भटक रहे हैं। उनके परिवार भीख मांग रहे हैं। पर, झाविमो सुगाथान और गौरीपुर को उजड़ने नहीं देगा। इसके लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी । इसलिए इसकी तैयारी कर लें। आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देनी है, सभी एकजुट हो जाएं । विधायक के साथ प्रमुख जोसेफ बेसरा, उपाध्यक्ष अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी