मांगों को ले उग्र आंदोलन करेंगी जल सहिया

पथरगामा: लखनपहाड़ी पंचायत के मां योगिनी मंदिर स्थित भक्त ग्रह में शुक्रवार को प्रखंड जल सहिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:39 PM (IST)
मांगों को ले उग्र आंदोलन करेंगी जल सहिया
मांगों को ले उग्र आंदोलन करेंगी जल सहिया

पथरगामा: लखनपहाड़ी पंचायत के मां योगिनी मंदिर स्थित भक्त ग्रह में शुक्रवार को प्रखंड जल सहिया समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललिता झा ने की। बैठक में सरकार द्वारा लगातार जल सहिया की हो रही उपेक्षा पर चर्चा की गई। अपने संबोधन में ललिता झा ने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला तक ओडीएफ करने में जल सहिया की अहम भूमिका रही। बावजूद जल सहियाओं के जायज मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। अब अपने हक को लेकर जल सहिया को उग्र आंदोलन करना होगा। सूबे के सभी जल सहिया इसके लिए तैयार हैं। कहा कि हमारी 12 सूत्री मांग है जिसे सरकार को पूरा करना होगा। मांगों में जल सहिया को न्यूनतम 18 हजार रुपये मानदेय दिया जाए, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए जल सहिया के खाते में अविलंब सारी राशि उपलब्ध कराई जाए, पेयजल अंतर्गत चापाकल एवं कूप निर्माण कार्य के लिए जल सहिया के खाते में पर्याप्त राशि आवंटित की जाए, प्रत्येक राजस्व ग्राम में पेयजल आपूíत के लिए जल मीनार का निर्माण जल सहिया के द्वारा कराया जाए, ग्रामीण स्तर पर कचरा प्रबंधन के लिए कूड़ा दान निर्माण को राशि उपलब्ध कराई जाए, जल सहिया का कार्यक्षेत्र मुखिया से अलग किया जाए एवं जल सहिया की नियुक्ति स्थायीकरण किया जाए आदि शामिल है। मौके पर सुजीता देवी, अंशु, मल्लिका, सुधा देवी के अलावा प्रखंड के सभी जल सहिया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी