परासी हाट की दुकानों में खाद्य पदार्थो की जांच

ठाकुरगंगटी : हरि देवी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को चि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 06:00 PM (IST)
परासी हाट की दुकानों में खाद्य पदार्थो की जांच
परासी हाट की दुकानों में खाद्य पदार्थो की जांच

ठाकुरगंगटी : हरि देवी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को चिकित्सा कर्मियों के साथ परासी हाट की विभिन्न खाद्य पदार्थो की दुकानों की जांच की। ताहिर मंसूर, सद्दाम मंसूर, जमीर मंसूर की मीट दुकान, फंटूश तांती, मुरलीधर महतो, प्रवीण मंडल, सलीम शेख, राकेश महलदार, गोपाल पासवान आदि की मछली दुकान आदि की जांच की। सभी को कहा कि बिल्कुल साफ सुथरा सामान ही बेचें। सामान को ढककर रखें। बीमारियों से बचने के लिए साफ सुथरा व शत प्रतिशत शुद्ध सामान ही बेचें। जगह को बिल्कुल साफ सुथरा रखें। कचरा रखने के लिए डस्टबिन व पानी गिराने के लिए ड्राम जरूर रखें। अवशेष और खराब सामान को गांव से दूर गड्ढा बनाकर मिट्टी के अंदर डालें।

चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर हर हाल में आदेशों का पालन करें। सप्ताह दिन बाद फिर सघन जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध अविलंब मामला दर्ज कराया जाएगा। जांच टीम में पैथोलैब टेक्नीशियन अनुज झा, सुरेश चौधरी आदि चिकित्साकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी