जीपीएल-5 के सफल आयोजन को निकाला रोड शो

गोड्डा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गोड्डा प्रीमियर लीग-5 का आगाज हो चुका है। इस बार के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 06:04 PM (IST)
जीपीएल-5 के सफल आयोजन को निकाला रोड शो
जीपीएल-5 के सफल आयोजन को निकाला रोड शो

गोड्डा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गोड्डा प्रीमियर लीग-5 का आगाज हो चुका है। इस बार के आयोजन में चार टीम हिस्सा ले रही है। पहला मैच सोमवार को खेला जाएगा। जीपीएल के सफल आयोजन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव के साथ ही सभी टीम के खिलाड़ी व मालिकों ने गांधी मैदान से रोड शो निकाल कर शहर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से जीपीएल आयोजन को सहयोग करने के साथ ही मैच देखने के लिए गांधी मैदान पहुंचने की अपील की गयी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन पांचवीं बार जीपीएल का आयोजन कर रहा है। अबतक के सारे आयोजन सफल रहे हैं। काफी संख्या में दर्शक भी मैच देखने के लिए पहुंचते हैं। इस बार की जीपीएल टीम में गोड्डा ब्लास्टर, सुपर-11, कोबरा-11 व गोड्डा टाइबर की टीम शामिल है। यह प्रतियोगिता जनवरी तक चलेगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार से जीपीएल-5 की शुरूआत हो रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन तैयार है। इसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों, टीम के खिलाड़ियों व मालिकों ने गांधी मैदान से शहर में रोड शो किया। बताया कि अबतक के आयोजन मे दर्शकों का बेहतर रिस्पांस मिला है और इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही खिलाड़यिों को हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। मैच के आयोजन को लेकर रविवार की शाम ही टीम के मालिक व खिलाड़यिों के साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक भी की है ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी तरह कि कठिनाई न हो और नियम को जान सकें। मौके पर टीम के मालिकों के अलावा एसोसिएशन के सचिव, सक्रिय सदस्य व उद्घोषक किरमान, नजमी, मिर्जा सब्बीर, शंकर दास, मुकेश मंडल आदि थे।

chat bot
आपका साथी