गोड्डा में पहुंचेगा गंगा का पानी

गोड्डा : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए फंड आवं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:22 PM (IST)
गोड्डा में पहुंचेगा गंगा का पानी
गोड्डा में पहुंचेगा गंगा का पानी

गोड्डा : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए फंड आवंटित करने का आश्वासन दिया है। इसके तहत तीन हजार करोड़ रुपए की योजना तैयार की गयी है। इस योजना के तहत गंगा का पानी गांवों तक पहुंचाने की योजना है। वे शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी दे रही थी। स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया और कहा कि भारत सरकार ने इस योजना का एनओसी दे दिया है। राज्य द्वारा दी जाने वाली राशि भी उपलब्ध है। इसके बाद मंत्री ने कहा कि इस योजना को केंद्र सरकार पूरा करेगी। इससे पूर्व गोड्डा परिसदन में पहुंचने पर मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनसे परिचय प्राप्त किया। पार्टी पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मंत्री ने जिले में संचालित विकास कार्यों की संक्षिप्त जानकारी ली। 15 को मिला ऋण स्वीकृति पत्र : मौके पर उद्यम लगाने के लिए कुल 15 उम्मीदवारों को ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके लिए उन्होंने पहले से संबंधित बैंकों में आवेदन किया था। मौके पर कृषि मंत्री, सांसद, विधायक व बैंक के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को ऋण स्वीकृति पत्र दिया। दस उम्मीदवार को उद्योग स्थापित करने के लिए 20 लाख रुपये व पांच बुनकरों को 50 - 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया। ऋण स्वीकृति पत्र पाने पर सबों ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैंक अधिकारियों ने कहा कि काफी आवेदकों का ऋण स्वीकृत किया गया है वह अपने - अपने बैंक से संपर्क करें उन्हें भी पत्र मिल जाएगा। बुनकरों की समस्या से हुई रूबरू : केंद्रीय मंत्री उमा भारती मौके पर उपस्थित कई बुनकरों व उद्यमियों से रूबरू हुई। उनकी समस्या को सुना। इस क्रम में भगैया के देवी ने कहा कि बैंक का ब्याज दर काफी अधिक है। मुनाफा व ऋण के ब्याज भुगतान में काफी अंतर है। बैंक वाले कहते हैं कि सरकार बोल देगी तो क्या हम दे देंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि बैंक मां है और ऋण प्राप्तकर्ता उनके बच्चे हैं। मां - बच्चे दोनों का नुकसान न हो ऐसा करना होगा। उन्होंने कोकून उपलब्धता बढ़ाने की बात कहीं। वहीं, बुनकर असगर अली ने कहा कि जिले में मेगा कलस्टर है। इसका संपूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। बुनाई की दर काफी कम है जबकि दूसरे कार्य में मजदूरी करने में ज्यादा पैसा मिलता है। स्टाल में उमड़ी लोगों की भीड़ : नगर भवन परिसर में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम द्वारा विभिन्न स्टाल लगाया गया था जिसमें काफी संख्या में देखने लोग पहुंचे थे। स्टालों में बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने, बांस की बनी सामग्री, भगैया में बने तसर आदि का स्टाल लगा था। नगर भवन परिसर में काफी संख्या में महिला बुनकर उपस्थित थी। उन्हें हाल के बाहर बने पंडाल में बिठाया गया था। उन्हें कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से दिखाया जा रहा था। मौके पर उपस्थित उषा कुमारी ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी बातों समस्याओं को सुनेंगी। लेकिन, कुछ देर पहले पता चला ऐसा कुछ नहीं है। हम उन्हें केवल टीवी में देखेंगे।

chat bot
आपका साथी