सड़क मरम्मतीकरण से आवागमन में होगी सुविधा

फोटो - 20 संवाद सूत्र ललमटिया करीब दो दशक के बाद ईसीएल की राजमहल परियोजना क्षेत्र के ललमटिया से लोहंडिया बाजार के बीच तकरीबन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:18 AM (IST)
सड़क मरम्मतीकरण से आवागमन में होगी सुविधा
सड़क मरम्मतीकरण से आवागमन में होगी सुविधा

ललमटिया : करीब दो दशक के बाद ईसीएल की राजमहल परियोजना क्षेत्र के ललमटिया से लोहंडिया बाजार के बीच तकरीबन 800 मीटर जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। राजमहल प्रबंधन ने उक्त पथ को आरसीसी करने का कार्य शुरू कर दिया है। राजमहल परियोजना के विस्तारीकरण के दौरान बोआरीजोर को सिमड़ा के रास्ते जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क को काटने के बाद डायवर्सन सड़क के रूप में इसे लोहंडिया बाजार होकर ललमटिया में मिलाया गया था। उस वक्त इस सड़क को कालीकरण करते हुए बेहतर सड़क के रूप में तब्दील किया गया था। परंतु बाद में इस सड़क को महज मरम्मत कर आज तक काम चलाया गया। इस सड़क के निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन भूख हड़ताल तथा कई चरणबद्ध आंदोलन राजमहल परियोजना के विरुद्ध चलाए गए परंतु सड़क का निर्माण नहीं हो सका। 80 के दशक के बाद अब 2020 में इस सड़क के पूर्ण निर्माण की पहल शुरू की गई है। इस कार्य के पूरे होने पर लोहंडिया से ललमटिया के बीच आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी। यह सड़क इस कदर जर्जर हालात में था कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर चलना मौत को दावत देने के समान था। आए दिन दुर्घटनाएं यहां होती रहती थी। कई आंदोलनों के बाद जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पथ के निर्माण का आश्वासन अब तक देते रहे थे। आज जब करोड़ों रुपए खर्च कर यह सड़क बना रही है तो आम लोगों में जहां हर्ष देखा जा रहा है, वही कुछ लोग इसकी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी