डीएमएफटी से दुरुस्त होंगे 21 स्वास्थ्य केंद्र

गोड्डा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:05 PM (IST)
डीएमएफटी से दुरुस्त होंगे 21 स्वास्थ्य केंद्र
डीएमएफटी से दुरुस्त होंगे 21 स्वास्थ्य केंद्र

गोड्डा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं को ले चर्चा हुई। इस क्रम में उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से जिले के 14 उप स्वास्थ्य केंद्र व सात प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ब्लड बैंक में संसाधन उपलब्ध कराने को ले भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल संकट दूर करने को ले चापाकल लगाने को ले सहमति बनी। इन चापाकलों को साकपीट तरीके से बनाने को कहा। ताकि भूमि का जलस्तर बना रहे। डीएमएफटी के तहत कौन - कौन सी योजनाएं प्रभावित क्षेत्रों में शुरू की जाए। इसके लिए आगामी अक्टूबर माह में संबंधित गांव में ग्राम सभा कराने का निर्णय लिया गया। इसको ले उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिले के विद्यालयों में एमडीएम के तहत अंडा पड़ोसे जाने को ले इकाई स्थापित किए जाने की योजना बताई। कहा कि अंडा उत्पादन से महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा। अंडा की खपत भी जिले में होगी। इसलिए इसके लिए अलग से बाजार की जरूरत नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि सीएसआर के तहत अडाणी फाउंडेशन गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड में महिला समूहों को इकाई स्थापित करने में सहयोग करेगा। लेकिन, इसमें और सहयोग की जरूरत है। इस पर सभी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। बैठक में बालू व कोयला खनन प्रभावित क्षेत्र के लोगों - परिवारों को सुविधा मुहैया कराया जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा कई अन्य ¨बदुओं पर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग के तहत मुखिया के माध्यम से विद्यालयों में साफ - सफाई के लिए राशि खर्च की जा रही है।बैठक में गोड्डा विधायक अमीत मंडल, बोरियो विधायक ताला मरांडी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र चौबे, पोड़ैयाहाट विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र समेत उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक अरूण एक्का, नीति आयोग प्रभारी संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मेघनाथ टुडू व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी