निष्पक्ष मतदान के लिए दिया आमंत्रण पत्र

दिव्यांग मतदाताओं में जागरुकता को कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:07 PM (IST)
निष्पक्ष मतदान के लिए दिया आमंत्रण पत्र
निष्पक्ष मतदान के लिए दिया आमंत्रण पत्र

गोड्डा : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय परिसर में जिलेभर के विकलांग मतदाताओं के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के दिव्यांग मतदाताओं को संबंधित विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाताओं को जागरूक एवं मतदान निष्पक्ष रूप से करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया। आमंत्रण पत्र के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को एकजुट होकर जिले के विभिन्न बूथों पर विधानसभा चुनाव में भाग लेना सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए गए एवं अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया। ज्ञात हो कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। इसके लिए संबंधित विभाग के द्वारा 12 डी फार्म निर्गत किए जा रहे हैं। मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी केरकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी सहित दर्जनों स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी