कल से रांची के लिए डायरेक्ट ट्रेन

गोड्डा गोड्डा वासियों को बुधवार को एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:31 PM (IST)
कल से रांची के लिए डायरेक्ट ट्रेन
कल से रांची के लिए डायरेक्ट ट्रेन

संवाद सहयोगी, गोड्डा : गोड्डा वासियों को बुधवार को एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बुधवार को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मौके पर स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे व स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल सहित रेल अधिकारी गोड्डा स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। नई ट्रेन परिचालन को लेकर रेल प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। स्टेशन पर एलडीसी लगाने के साथ ही अन्य संसाधन लगाए जा रहे हैं। विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही आरपीएफ की तैनाती की जा रही है। जवानों का आना शुरू हो चुका है। मंगलवार की देर शाम या बुधवार की सुबह रेल विभाग के आलाधिकारी भी यहां कैंप करेंगे। गोड्डा में एक्सप्रेस ट्रेन के रखरखाव की सुविधा नहीं रहने के कारण फिलहाल भागलपुर से ही रांची एक्सप्रेस को तैयार कर गोड्डा से चलाया जाएगा। यहां पर वाशिग पिट, जलापूर्ति सहित अन्य सुविधाओं में अभी एक वर्ष लगेंगे। पूरी सुविधा होने के बाद ट्रेनों का रखरखाव गोड्डा से ही होगा।

इधर रांची के लिए सीधी ट्रेन के परिचालन को लेकर लोगों में उत्साह है। हालांकि काफी घुमकर जाने के कारण इसके आने जाने में काफी समय लगेगा। इस संबंध में मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने माना है तो फिलहाल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसके रूट में बदलाव होंगे। इस पर मंथन चल रहा है। रेलवे के मुताबिक सप्ताह में इस ट्रेन को तीन दिन चलाना है। अगले साल तक गोड्डा-हंसडीहा-सरैयाहाट-देवघर रेलखंड शुरू होने पर गोड्डा मेन लाइन से जुड़ जाएगा। इसके बाद कई ट्रेन के रूट बदलेंगे व नई ट्रेन चलेगी।

उद्धाटन के दिन रांची ट्रेन एक बजकर पंद्रह मिनट पर खुलेगी लेकिन सामान्य दिनों में इसका समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रांची के लिए प्रस्थान करना होगा। उक्त ट्रेन फिलहाल गोड्डा- हंसडीहा-भागलपुर- क्यूल-धनबाद होते हुए रांची जायेगी। इसके साथ ही गोड्डा के लोगों भागलपर जमालपुर से लेकर क्यूल तक के लिए भी ट्रेन मिलेगी। यही नहीं गोड्डा से हावड़ा ट्रेन को लेकर भी सांसद डा.निशिकांत दुबे ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई चल रही है। इस बाबत मालदा डिवीजन से सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने कहा कि गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर रांची के लिए गोड्डा से उद्धाटन के दिन रवाना होगी। इसके बाद अन्य दिन बुधवार,शुक्रवार व रविवार को यह 12:40 बजे गोड्डा से खुलेगी। इसके साथ ही ट्रेन परिचालन को लेकर रूट से संबंधित जो भी यात्री के सुझाव आयेंगे उन्हें वरीय अधिकारी तक पहुंचाया जायेगा एक बार शुरू तो हो जाय। जनता को बेहतर सुविधा देना रेल का प्रयास है। ------------------------ गोड्डा रांची एक्सप्रेस का गोड्डा से खुलने का समय गोड्डा- 12:40 बजे दोपहर पोड़ैयाहाट- 01:07 हंसडीहा- 01:37 मंदारहिल- 02:32 बाराहाट- 02:56 भागलपुर- 04:35 शाम सुल्तानगंज- 05:24 जमालपुर- 06:09 क्यूल- 07:30 रात जमुई- 08:13 झाझा- 09:10 जसीडीह- 09:52 मधुपुर- 10:22 धनबाद- 01:15 बोकारो- 03:05 मुरी- 04:15 रांची- 5:45 सुबह ----------------- रांची से गोड्डा एक्सप्रेस का रांची से खुलने का समय रांची- 3:00 बजे शाम मुरी- 04:12 बोकारो-05:30 धनबाद- 7:10 रात मधुपुर- 9:27 जसीडीह-9:52 झाझा- 10:45 जमुई- 11:13 रात क्यूल- 11:55 जमालपुर- 1:26 सुल्तानगंज- 02:04 भागलपुर- 03:15 सुबह बाराहाट- 04:28:

मंदारहिल- 04:52 हंसडीहा- 05:30 पोड़ैयाहाट- 06:23 गोड्डा- 7:20 बजे सुबह

chat bot
आपका साथी