जलमीनार से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के पिण्डराहाट पंचायत मुख्यालय के संथाली टोला में पिछले दो वर्षो से निमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 28 Oct 2017 03:01 AM (IST)
जलमीनार से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग
जलमीनार से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के पिण्डराहाट पंचायत मुख्यालय के संथाली टोला में पिछले दो वर्षो से निर्माणाधीन जलमीनार पूर्ण होने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन इसका कोई असर विभाग पर नहीं पड़ा है। इतना ही नहीं मुखिया देवाशीष यादव ने भी इस सवाल को कई बार पंचायत समिति एवं बीस सूत्री की बैठक में भी उठाया। बावजूद इसके विभाग उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है। इस संबंध में मुखिया देवाशीष यादव ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व जलमीनार बनना शुरू हुआ था। क्षेत्र में सभी जलमीनार बनकर तैयार है। इस पर सोलर प्लेट भी लगाया गया था। लेकिन बाद में ठेकेदार द्वारा उठाकर ले गया है जो आज तक नहीं लगाया गया। सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर इस संबंध में कई निर्देश आए लेकिन यहां का जलमीनार आज तक पूर्ण होने का नाम नहीं ले रहा है । मुख्यमंत्री के अगियामोड़ आगमन के समय कई पदाधिकारी यहां आए थे लेकिन आज तक चालू नहीं किया गया। मुखिया देवाशीष यादव ने कहा कि अगर यह योजना शीघ्र पूर्ण कर ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं की गई तो जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी