प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार अपनाएं : डीडीसी

प्रशिक्षक के बाद स्वरोजगार अपनायें डीडीसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:26 PM (IST)
प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार अपनाएं : डीडीसी
प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार अपनाएं : डीडीसी

गोड्डा : आल बैंक आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र सभागार में समारोह आयोजित कर सिलाई -कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को डीडीसी सुनील कुमार ने प्रमाणपत्र प्रदान किये। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया। डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विविध प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। कहा यहां प्रशिक्षण से प्राप्त गुण को औरों के बीच बांटें और इसे स्वरोजगार का रूप देकर स्वयं व औरों को आत्मनिर्भर बनाएं। कुटीर उद्योग के विकास से ही समाज से गरीबी मिट सकेगी और खुशहाली आयेगी। आल बैंक आरसेटी के निदेशक धनंजय कुमार आजाद ने कहा कि इस केन्द्र में महिलाओं का विविध प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। यह 177 वां प्रशिक्षण है। इसमें 32 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के अंतिम दिन विशेष शिविर आयोजित कर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया ताकि इसका उपयोग स्वरोजगार के लिए किया जा सके। इसके अलावा ऋण को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रपत्र भरने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर आदित्य कुमार, आदित्य कुमार, मुकुंद कुमार, अशोक कुमार , धीरज कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी