पंचायत में न्यूनतम पांच योजना चालू करें बीपीओ : डीडीसी

पंचायत में न्यूनतम पांच योजना चालू करें बीपीओ डीडीसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:16 AM (IST)
पंचायत में न्यूनतम पांच योजना चालू करें बीपीओ : डीडीसी
पंचायत में न्यूनतम पांच योजना चालू करें बीपीओ : डीडीसी

गोड्डा : शुक्रवार को उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने जिले में कार्यान्वित मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई। बैठक में मनरेगा अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं के साथ मानव दिवस सृजन के संबंध में चर्चा की गई। सुनील कुमार ने सभी बीपोओ को प्रति पंचायत न्यूनतम पांच योजनाओं को चालू करने का निदेश दिए। जल संरक्षण की योजनाओं खास कर टीसीबी एवं तालाब, डोभा की योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लेने का निर्देश दिया। मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के विरुद्ध काम प्रगति करने के कारण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पथरगामा एवं महगामा को प्रगति लेने हेतु निदेशित किया गया। मनरेगा अंतर्गत तैयार सभी(एसेट) परिसंपत्तियों का जियो टैग करने का निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग के साथ अभिसरण के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में सामग्री भुगतान के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करने का निदेश बीपीओ को दिया गया। पूर्व के वर्षो के लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। सभी बीपीओ को प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण करने एवं चल रहे योजनाओ का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। मौके पर बैठक में परियोजना पदाधिकारी पूनम, नोडल अधिकारी, गौतम कुमार ठाकुर अलावा सभी प्रखंड के बीपीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी