समाहरणालय में बन रहा पार्किग स्थल

गोड्डा : समाहरणालय परिसर के सुंदरीकरण की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 06:48 PM (IST)
समाहरणालय में बन रहा पार्किग स्थल
समाहरणालय में बन रहा पार्किग स्थल

गोड्डा : समाहरणालय परिसर के सुंदरीकरण की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। अब तक यहां आनेवाले लोग जहां-तहां अपने वाहनों को खड़ा कर देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिला प्रशासन निर्धारित स्थलों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किग का निर्माण करा रहा है। पार्किंग में शेड भी होगा जिससे धूप व बारिश से वाहनों की रक्षा हो सकेगी। समाहरणालय के प्रवेश द्वार व रिकार्ड रूम से सटे खाली स्थान पर वाहन पर्किंग की व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार से पार्किंग स्टैंड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। पार्किंग स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद समाहरणालय परिसर में जहां तहां वाहनों के खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग कर्मियों को दायित्व दिया जाएगा। सीएसआर के तहत हो रहा निर्माण : समाहरणालय परिसर में पार्किंग स्टैंड का निर्माण कारपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) की राशि से कराया जा रहा है। समाहरणालय परिसर में कुल चार हिस्सों में पार्किंग स्टैंड का निर्माण हो रहा है जहां लगभग सौ दो पहिया व लगभग दो दर्जन चार पहिया वाहनों को एक साथ रखने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा भी समाहरणालय के रंगरोगन व अन्य कार्यों का निष्पादन सीएसआर से किया जा रहा है। जून से बदला-बदला दिखेगा समाहरणालय : जून से समाहरणालय बदला-बदला दिखेगा। समाहरणालय परिसर के सुंदरीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। इसके तहत खाली पड़े भू भाग पर पौधरोपण, पीसीसी व वाटर फाल निर्माण का कार्य प्रगति पर है। तेजी से इस दिशा में संबंधित एजेंसी द्वारा काम किया जा रहा है। समाहरणालय परिसर में बिजली की खपत को कम करने के लिए पूरे समाहरणालय परिसर को सौर ऊर्जा से रौशन करने की तैयारी चल रही है। समाहरणालय की छत पर सोलर प्लेट लगने व बिजली वाय¨रग का कार्य प्रगति पर है। जबकि बैट्री इंस्टाल का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी