बीआरपी-सीआरपी से कराएं अध्यापन कार्य

गोड्डा: जिन विद्यालयों में पारा शिक्षक पठन - पाठन का दायित्व संभाल रहे थे। उन विद्यालयों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 06:50 PM (IST)
बीआरपी-सीआरपी से कराएं अध्यापन कार्य
बीआरपी-सीआरपी से कराएं अध्यापन कार्य

गोड्डा: जिन विद्यालयों में पारा शिक्षक पठन - पाठन का दायित्व संभाल रहे थे। उन विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए बीआरपी - सीआरपी को प्रतिनियुक्त करें। ताकि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य चलता रहें। यह बातें उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने कहीं। वह शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रही थी। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कहा कि ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करें जिस विद्यालय में आधारभूत संरचना नहीं हो एवं छात्रों की संख्या कम हो। उन्होंने बीईईओ, बीपीओ व जेई को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। डीसी ने प्रखंडवार एकीकृत विद्यालय निर्माण पर भी जोर दिया। इसके लिए संबंधित कर्मियों को होम वर्क करने को कहा। कहा कि ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सर्वांगीण विकास होगा। विद्यालयों में गर्मी से पहले पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि विशेषकर बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र पर ध्यान देने को कहा। आगे उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालय संचालन समिति की बैठक की। इसमें उन्होंने विद्यालय संचालन में किसी तरह की कोई परेशानी है या नहीं यह पूछा।

उन्होंने बालिका शिक्षा प्रभारी सोनी कुमारी व विभिन्न विद्यालयों के वार्डन से विद्यालयों की साफ - सफाई, गैर शिक्षण कर्मचारी, बिजली, विषय वार घंटी शिक्षकों के रिक्त पद आदि की जानकारी जिला को समर्पित करने को कहा। कहा कि बच्चियों को देखभाल व पठन - पाठन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसे सुनिश्चित करें। कहीं किसी तरह की कोई परेशानी हो तो जिला शिक्षा अधीक्षक को जानकारी दे। उपायुक्त ने जिले में संचालित ज्ञानसेतु काय‌र्क्रम के बारे में भी पूछा। उपायुक्त ने विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना की फोटो युक्त रिपोर्टिग प्रतिदिन उन्हें करने को कहा। कितने विद्यालयों में एमडीएम बना और क्या बना इसकी तस्वीर उपलब्ध कराएं। इसके अलावा उन्होंने कई ¨बदुओं पर समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा, डीएसई जितेंद्र कुमार, एडीपीओ शंभुदत्त मिश्रा, एपीओ अनूप मेहता व सभी बीईईओ, बीपीओ व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी