लक्ष्मीपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट

लक्ष्मीपुर गांव में दो पक्षो में मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 08:03 PM (IST)
लक्ष्मीपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट
लक्ष्मीपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट

लक्ष्मीपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट

संवाद सहयोगी बसंतराय (गोड्डा)ः लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रथम पक्ष के अमित राय ने आवेदन में कहा कि गांव के प्रदीप पांडेय जिनकी पत्नी पिंकी देवी जनवितरण दुकानदार हैं, उनके द्वारा लाभुकों को कम अनाज देने की शिकायत मिली थी। इसी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो प्रदीप पांडेय और उनके बेटो की ओर से मारपीट की गई। आवेदन में प्रदीप पांडेय, मनीष पांडेय, ज्ञानसू पांडेय सहित 11 अज्ञात के खिलाफ आरोप है। वहीं दूसरे पक्ष के प्रदीप पांडेय ने आवेदन में कहा कि 20 मई की संध्या अमित राय शराब के नशे में उनके घर के आगे भद्दी भद्दी गाली देकर कहने लगे कि डीलर रहना है तो हम जैसा कहेंगे वैसा करो। कुछ कहने पर अमित राय, विनोद राय व अन्य घर में जबरन घुसकर मारपीट करने लगे। यही नहीं मेरे पुत्र को काली मंदिर के पास घेरकर पीटने लगे और हवा में पिस्टल लहराते हुए निकल गए। जाते जाते देख लेने की धमकी दी। इस संबंध में थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। शराब के चलते हल्की मारपीट हुई है। पुलिस दोषियों पर कार्रवाई कर रही है।

बसंतराय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में हुई मारपीट की घटना के बाद शहर के डान बास्को स्कूल के निदेशक अमित राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए । शुक्रवार की देर शाम उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। मालूम हो कि अमित राय रेड क्रास सहित अन्य संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अमित राय का इलाज चल रहा है। राय ने पुलिस से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

chat bot
आपका साथी