सफाईकर्मी के संक्रमित होने के बाद जांच तेज

फोटो - 1पथरगामा सीएचसी की महिला सफाईकर्मी के संक्रमित होने के बाद जांच और ट्रेसिग तेज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 06:32 PM (IST)
सफाईकर्मी के संक्रमित होने के बाद जांच तेज
सफाईकर्मी के संक्रमित होने के बाद जांच तेज

पथरगामा : पथरगामा सीएचसी में कार्यरत एक महिला सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से सीएचसी सहित सफाई कर्मी के मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाकर जांच और ट्रेसिग की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अगुवाई में जांच और ट्रेसिग की जा रही है। संक्रमित महिला के पति सिकटिया स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सफाई कर्मी हैं लेकिन बीते एक माह से वे उनके पति घर नहीं आए हैं। लिहाजा महिला के किसी अन्य के संकर्प में आने से ही संक्रमण हुआ है। शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर सिकटिया में भर्ती कराया गया । महिला सफाई कर्मी जहां रहती थी, उस मुहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पथरगामा के शांति नगर मोहल्ला हरि टोला को सील करने के बाद वहां दूसरे दिन जांच और ट्रेसिग की प्रक्रिया चल रही है। बीडीओ वासुदेव प्रसाद एवं अंचलाधिकारी राजू कमल के नेतृत्व में ट्रेसिग और जांच की प्रक्रिया चल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रवींद्र कुमार पासवान ने बताया कि शांति नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए हरि टोला को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि आज से 3 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कर्मी और थाना कर्मी तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं पीडीएस डीलरों का स्वाब टेस्ट किया गया था।

chat bot
आपका साथी