शौचालय की गुणवत्ता की जांच कराएं

संवाद सहयोगी,पोड़ैयाहाट : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में बीस सूत्री की बैठक प्रखंड अध्यक्ष देवे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 11:46 PM (IST)
शौचालय की गुणवत्ता की जांच कराएं
शौचालय की गुणवत्ता की जांच कराएं

संवाद सहयोगी,पोड़ैयाहाट : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में बीस सूत्री की बैठक प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्रनाथ ¨सह की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों में सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने बैंक द्वारा स्थापित ग्राहक सेवा केंद्र के विषय में जानकारी ली और कहा कि संबंधित बैंक से कितने दूर में ग्राहक सेवा केंद्र हो सकता है क्योंकि प्रखंड मुख्यालय में ही कई पंचायतों के ग्राहक सेवा केंद्र है। पंचायत के ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राहक सेवा केंद्र संबंधित पंचायत मुख्यालय में हो। इससे ग्रामीणों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। इस पर बैंक अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस पर नई दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। सदस्य राजेंद्र राम ने शौचालय पर गंभीर प्रश्न उठाया और कहा कि स्थानीय मजदूर बेकार रहते हैं और राजमहल की एजेंसी को बुलाकर काम कराया जाता है। सभी शौचालय की गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि एजेंसी को पहले ही 11 हजार राशि दे दी जाती है।ऐसे में निम्न गुणवत्ता होगी तो उससे पैसा वसूलना भी आसान नहीं हो जाएगा। उसमें उनकी मजदूरों का भी जांच होना चाहिए कहीं मजदूर घुसपैठिया तो नहीं है। इसको लेकर अंचलाधिकारी ने कहा कि पहले स्थानीय लोगों से ही काम कराया जाता था लेकिन जब स्थानीय लोग कार्य करने में सक्षम नहीं होने लगे तभी बाहर के एजेंसी को लगाया गया। बावजूद उसकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी। गुणवत्ता की जांच उपरांत उसका भुगतान किया जाएगा। बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित थे जिस पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी