सीबीआइ ने ओसीपी लिपिक को 35 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने शनिवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना में कार्यरत गोकुल साह को उसके आवासीय क्वार्टर एनएचएस सिगल स्टोर से गिरफ्तार किया। इस दौरान क्वार्टर के अलमीरा में रखे दस्तावेज को भी खंगाला गया। गोकुल साह ओसीपी कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:22 AM (IST)
सीबीआइ ने ओसीपी लिपिक को 35 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सीबीआइ ने ओसीपी लिपिक को 35 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

महगामा (गोड्डा): सीबीआइ ने शनिवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना में कार्यरत लिपिक गोकुल साह को उसके आवासीय क्वार्टर एनएचएस सिगल स्टोर से 35 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । वह ओसीपी (ओपन कास्ट माइंस) में कार्यरत है।

जानकारी के मुताबिक महागामा के गुडिया गांव का निवासी रमेश कुमार से कागज के सत्यापन के एवज में 35 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत उसने सीबीआइ से की थी। जिसके बाद धनबाद से गई सीबीआइ की टीम ने छापेमारी करते हुए लिपिक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद टीम के शामिल सदस्यों ने उसके घर पर रखे गए सभी दस्तावेजों को भी खंगाला। इस दौरान कई अहम सुराग मिलने की बात बताई जा रही है। साथ ही राजमहल हाउस में गोकुल साहा से दिनभर पूछताछ भी की गई।

chat bot
आपका साथी