समय से पूर्ण करें मतदाता सूची का कार्य

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों क्षेत्रों के बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:35 AM (IST)
समय से पूर्ण करें मतदाता सूची का कार्य
समय से पूर्ण करें मतदाता सूची का कार्य

ठाकुरगंगटी : प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों क्षेत्रों के बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची संबंधी कार्य ससमय तेजी से हर परिस्थिति में पूर्ण करना है। किसी भी परिस्थिति में 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा, युवतियों का नाम नहीं छूटे। साथ ही साथ किसी भी मतदाताओं का नाम, पता, पिता पति का नाम, उम्र, जन्म तिथि आदि की प्रविष्टि गलत ना रहे। खासकर मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बराबर करने के लिए पुन: नए सिरे से खोजबीन कर सक्रियता बरतते हुए महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें। 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली एक भी युवती व महिला का नाम न छूटे। 27 व 28 सितंबर को प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची से संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में बुलाकी रविदास, प्रदीप मंडल, लवलीना ठाकुर, सावित्री कुमारी, सुनैना कुमारी , पवन महतो, गौरव कुमार, परमेश्वर यादव , प्रभास यादव , प्रभु नाथ शर्मा सहित दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी