मनमना तरीके से बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

बगैर किसी सूचना के 11000 के लाइन की रखरखाव के नाम पर सुबह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:58 PM (IST)
मनमना तरीके से बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
मनमना तरीके से बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

पथरगामा : बगैर किसी सूचना के 11000 लाइन के रखरखाव के नाम पर सुबह 8:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 बजे तक बिजली काट ली जा रही है। पथरगामा क्षेत्र के लिए यह समस्या नासूर बन गई है। यहां 11000 वोल्ट के तार जगह जगह जर्जर है। पोल भी टेढ़ा हो गया है। पोल को सीधा करने और तार की मरम्मत के नाम पर बिजली काट ली जा रही है। इसकी पूर्व सूचना भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है। बिजली ठप होने पर यहां जलापूर्ति बाधित हो जाती है। नवरात्र में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के अभाव के चलते संध्या पूजन करने में दिक्कत हो रही है। जलापूर्ति नहीं होने से सुबह नवरात्र करने वालों को स्नान-ध्यान करने में भी मुश्किल हो रही है। लोगों का कहना था कि अगर बिजली काटे जाने की पूर्व सूचना दे दी जाती तो इन सब समस्याओं से निपटने के लिए  पानी को बचाकर रख लिया जाता।बिजली विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11000 वोल्ट के तारों के साथ-साथ गार्ड वायर भी लगाया गया है ताकि बिजली जनित दुर्घटना पर विराम लग सके।

chat bot
आपका साथी