पोड़ैयाहाट में ग्राम प्रधानों को कराया दायित्वबोध

पोड़ैयाहाट प्रखंड सभागार में अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने प्रधानों के साथ बैठक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:13 AM (IST)
पोड़ैयाहाट में ग्राम प्रधानों को कराया दायित्वबोध
पोड़ैयाहाट में ग्राम प्रधानों को कराया दायित्वबोध

पोड़ैयाहाट :प्रखंड सभागार में अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने प्रधानों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से हाई कोर्ट के निर्देश के बाद प्रधानों के दायित्व को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। मुख्य रूप से ऑफलाइन मालगुजारी रसीद काटने को लेकर प्रधानों से विचार विमर्श किया गया। प्रधानों को ऑफलाइन रसीद काटने के अलावा प्रधान अपने अधिकार क्षेत्र के जमीन की देखरेख के अलावा सरकारी जमीन का भी देखरेख का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर प्रधानों को ऑफलाइन रसीद भी निर्देश निर्गत किया गया। अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने कहा कि ग्राम प्रधान के क्षेत्राधिकार में कोई अवैध कारोबार हो रहा है तो इसकी सूचना अंचलाधिकारी को जैसे अवैध बालू घाटों से बालू उठाव आदि। मौके पर पूर्व विधायक सह प्रधान प्रशांत मंडल, प्रकाश मंडल, सत्यनारायण पंडित, रामानंद साह, कपिल देव झा, गणेश सिंह, सुभाष चंद्र मंडल,भागवत यादव सहित अन्य प्रधान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी