छर्री-कोयला से लदे दस ट्रक जब्त

गोड्डा : जिले में बालू, पत्थर व कोयला के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 10:14 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:14 AM (IST)
छर्री-कोयला से लदे दस ट्रक जब्त
छर्री-कोयला से लदे दस ट्रक जब्त

गोड्डा : जिले में बालू, पत्थर व कोयला के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बिना माइ¨नग चालान के जिले की सीमा से खनिज की ओवरलोड ढुलाई व खनन की लगातार मिल रही शिकायत के बाद से प्रशासन ने कार्रवाई तेज की है। बुधवार की देर रात सदर एसडीओ फुलेश्वर मुर्मू व सहायक खनन पदाधिकारी मेघनाथ टूडू ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर सैट के जवानों के साथ नगर थाना क्षेत्र में सरकंडा के समीप जांच अभियान शुरू की। अभियान की भनक लगते ही कई पत्थर व बालू लदे ट्रक मौके से फरार हो गये जबकि कार्रवाई में छर्री लदे नौ ट्रक व कोयला लदे एक ट्रक को मौके से जब्त किया गया है। जांच के दौरान किसी भी वाहन में वैध चालान नहीं था। जब्त वाहन को नगर थाना में लगाया है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

बताया जाता है जिला में हाल के महीनों में बड़े पैमाने पर बालू, पत्थर व कोयला की अवैध ढुलाई बढ़ गयी है। खनिज संपदा के अवैध परिवहन में लगे लोग पुलिस प्रशासन के कतिपय अधिकारी को मैनेज कर बेरोकटोक धंधा कर रहे हैं। कई मौके पर ऐसे वाहन को पार कराने के लिए कुछ पुलिस वाले ही तरफदारी करते नजर आते हैं। यही कारण है कि हाल के दिनों पुलिस-प्रशासन में समन्वय बिगड़ गया है। यह बात दबी जुबान से कुछ अधिकारी कहते है कई मौके पर कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं मिल पाता है। बीती रात स्थानीय पुलिस को दूर रखकर ही कार्रवाई शुरू की गई तब जाकर दस वाहन जब्त हुए। हालांकि छापेमारी में निकले पदाधिकारियों ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दे दी थी। एसडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि बीती रात खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जांच अभियान चलाया गया जहां दस वाहन जब्त किया गया है जिसमें छर्री व कोयला लदा हुआ है। बताया कि नियमानुसार किसी के पास वैध ढुलाई के कागजात नहीं थे। सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताया कि यह अभियान अभी और तेज होगा।

chat bot
आपका साथी