अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त

अवैध बालू लदे दो हाईवा जप्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 04:49 PM (IST)
अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त
अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त

पथरगामा : पथरगामा-महागामा मुख्य पथ एनएच 133 पर तरडीहा मोड़ के आगे जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू की अगुवाई में जिला टास्क फोर्स की टीम शुक्रवार को तड़के अवैध बालू लदा एक हाइवा डब्ल्यूबी 23 इ 6961 तथा एक मिनी हाइवा जेएच 17 पी 5632 को जब्त कर पथरगामा थाना को सुपुर्द किया। मालूम हो कि पथरगामा में बालू की खुलेआम हो रही लूट की रोकथाम को ले जिला खनन अधिकारी को सड़क पर उतरना पड़ा है। आम लोगों का कहना है कि यह सब नौटंकी है। पैसे की बंदरबांट के लिए छापेमारी का दिखावा किया जा रहा है। गाड़ी को पकड़ा जाता है, इसके बाद सेटिग गेटिग के आधार पर जुर्माना लगा कर छोड़ दिया जाता है। बालू तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती। हालांकि डीएमओ टुडू ने ग्रामीणों के इस आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि बालू तस्करी के खिलाफ जिले भर में मुहिम चलाई जा रही है। हर दिन कार्रवाई की जा रही है। दर्जनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी