महागामा के अधिकतर एटीएम बंद, पैसे की किल्लत

कैश की किल्लत लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बैंक की छुट्टी हो या ना ये मुश्किल और भी बढ़ जाती है। महागामा में लगे अधिकतर एटीएम या तो बंद रहते हैं या उनमें नो कैश का बोर्ड लटका रहता है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 08:58 PM (IST)
महागामा के अधिकतर एटीएम बंद, पैसे की किल्लत
महागामा के अधिकतर एटीएम बंद, पैसे की किल्लत

महागामा : कैश की किल्लत लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बैंक की छुट्टी में यह मुश्किल और भी बढ़ जाती है। महागामा में अधिकतर एटीएम या तो बंद रहते हैं या उनमें नो कैश का बोर्ड लटका रहता है। इससे लोगों को पर्व त्योहार में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंक की छुट्टी में कैश के लिए लोगों का एकमात्र सहारा एटीएम ही है, लेकिन अब ये एटीएम लोगों को राहत देने की बजाय उल्टा उनके लिए मुसीबत बनती जा रही है। हाल ये है कि सुबह हो या शाम एटीएम पर ताला ही लटका रहता है। जो एटीएम खुली भी मिलती है, उनमें ग्राहकों की भीड़ के कारण जल्द ही नो कैश का बोर्ड लटका दिया जाता है। बैंकों द्वारा इसका हल नहीं निकाले जाने पर ग्राहकों में भारी नाराजगी है। महागामा के बसुआ चौक पेट्रोल पंप स्थित एटीएम पर रोजाना लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। यही हाल उर्जानगर स्थित आरसीएमपी स्टेट बैंक एटीएम का है। लगभग 6-7 दिनों से एटीएम बंद पड़ी हुई है। जब आरसीएमपी बैंक के मैनेजर से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि एटीएम खराब है। नई मशीन लगाने का आदेश दे दिया गया है। जैसे ही मशीन आएगी यह चालू हो जाएगी। महागामा में इलाहाबाद बैंक की एटीएम , बैंक ऑफ इंडिया एटीएम , मोहनपुर स्थित एसबीआई एटीएम , यूको बैंक एटीएम सहित सभी एटीएम लगभग बंद ही रहती है जिससे लोगों को दुर्गापूजा के उत्सव में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी