बुनकरों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें

ठाकुरगंगटी : उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भगैया स्थित शहीद नि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:47 AM (IST)
बुनकरों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें
बुनकरों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें

ठाकुरगंगटी : उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भगैया स्थित शहीद निर्मल महतो रेशम प्रशिक्षण संस्थान झारक्राफ्ट मेगा क्लस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय गोदाम, प्रशिक्षण कक्ष, कोकून बैंक स्टोर सहित अन्य कक्ष का जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी कक्ष के प्रभारी व कर्मियों प्रशिक्षु स्टोर कीपर बुनकर आदि से बारीकी से पूछताछ किया। बुनकरों की सुविधा व बुनकरों की आय बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा किया। झारक्राफ्ट के प्रबंधक राजकुमार को माल मंडरो व बुधवाचक क्लस्टर के विभिन्न गांवों के सभी बुनकरों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने को कहा। क्लस्टर प्रबंधक से बुनकरों को धागा बनाने, कपड़ा बीनने, धुलाई रंगाई, फिनि¨सग करने व कपड़ा बेचने की समस्या के बारे में लिखित प्रतिवेदन मांगा। गोड्डा व महागामा के मार्केट कांपलेक्स में सिल्क कपड़े का पांच-पांच दुकान जल्द खोलने को कहा। अन्य जगहों पर भी स्थान चिह्नित कर इस दिशा में पहल करने को कहा। मौके पर प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2016 से अबतक 80 महिला बुनकरों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार को पीआरए के तहत चारों क्लस्टर के सभी 25 गांवों का आदर्श ग्राम की तरह विकासित करने को कहा।

दूसरी ओर उपायुक्त ने बुधवाचक गांव जाकर बुनकर क्लस्टर की भी जांच की। जिसमें कई प्रकार की कमी देख सुधार लाने को कहा। बच्चे को सूत काटते देख अभिभावक को बच्चों से काम नहीं लेने और उन्हें स्कूल भेजने को कहा। दर्जनों ग्रामीण बुनकरों से बात किया। बिजली की समस्या पर जल्द सुधार आश्वासन दिया। एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने को कहा। गांव में गंदगी देख मुखिया रफीक अहमद को अविलंब सफाई कराने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। बीडीओ को मनरेगा योजना से पशु सेड निर्माण कराने को कहा। बताया कि जल्द ही क्लस्टर बुनकर शेड का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, निदेशक अरुण एक्का, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी