ओडीएफ में सहयोग करनेवालों को याद रखेगा प्रशासन

मेहरमा/ठाकुरगंगटी : उप विकास आयुक्त वरुण रंजन रविवार को कसबा पहुंचे। मंदिर परिसर में प्रखंड की नौ पं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 04:18 PM (IST)
ओडीएफ में सहयोग करनेवालों को याद रखेगा प्रशासन
ओडीएफ में सहयोग करनेवालों को याद रखेगा प्रशासन

मेहरमा/ठाकुरगंगटी : उप विकास आयुक्त वरुण रंजन रविवार को कसबा पहुंचे। मंदिर परिसर में प्रखंड की नौ पंचायतों के पंचायत प्रभारी, ग्राम प्रभारी, जल सहिया, स्वच्छताग्राही व मुखिया के साथ बैठक की। इस दौरान 30 जून तक हर हाल में पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर कई प्रकार का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि मानव सभ्यता की सबसे बड़ी उपलब्धि शौचालय निर्माण है। गरीब लोग प्रत्येक वर्ष दस से बारह हजार रुपये चिकित्सा पर खर्च करते हैं। इस कारण वे कर्ज के बोझ तले दबे रहते हैं। बीमारी का मूल कारण गंदगी है जो खुले में शौच से फैलता है। कहा कि जहां सौ प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो चुका है तथा शत-प्रतिशत लोग उसका उपयोग करते हैं वहां बीमारी 50 फीसद घट गई है। इस दौरान छोटी-छोटी बातों में नहीं उलझने की नसीहत ग्रामीणों को दी। जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबों ने मिलकर लड़ी उसी प्रकार गंदगी के खिलाफ सबों को मिलकर लड़ने की जरूरत है। शौचालय निर्माण की सामग्री की राशि चेक के माध्यम से व मजदूरी का भुगतान नगद करने का निर्देश दिया। 30 जून तक खुले में शौच से मुक्त होने वाली पंचायत में बोर्ड लगेगा जिस पर लिखा रहेगा खुले में शौच से मुक्त पंचायत में आपका स्वागत है। शौचालय निर्माण में सराहनीय पहल करने वाले कर्मी का फोटो भी बोर्ड पर लगाया जाएगा। इस अवसर पर बीडीओ देवदास दत्ता, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मुखिया त्रिवेणी देवी, कविता देवी, नविसा खातून, जयप्रकाश साह, ग्राम प्रभारी मोहम्मद रागीब, बलराम मिश्रा, स्वच्छताग्राही राजकुमारी देवी आदि उपस्थित थे। शनिवार की शाम डीडीसी वरुण रंजन ने प्रखंड क्षेत्र की चार पंचायतों में बैठक कर मिस्त्री जोड़ो अभियान चलाया। लगातार मिस्त्री की कमी हो रही थी इसलिए अन्य पंचायत से मिस्त्री बुलाने को कहा। तत्काल पांच दिनों के लिए प्रधानमंत्री आवास आदि कार्यो को रोक लगाते हुए त्वरित गति से शौचालय निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। मानिकपुर, मोरडीहा, चांदा व रुंजी पंचायत भवन में मिस्त्री, मुखिया, जलसहिया, ग्राम प्रभारी, पंचायत प्रभारी, आजीविका मिशन के संकुल समन्वयक के साथ बैठक की। सभी जगह बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, एसबीएम पंकज कुमार मंडल, बीपीएम वासुदेव साह, प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी