मवेशी के बच्चे को बचाने में बुजुर्ग डोभा में डूबा

लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला गांव में भागन मांझी(75) की डोभा में डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:21 PM (IST)
मवेशी के बच्चे को बचाने में बुजुर्ग डोभा में डूबा
मवेशी के बच्चे को बचाने में बुजुर्ग डोभा में डूबा

संवाद सहयोगी, पथरगामा : लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला गांव में भागन मांझी(75) की डोभा में डूबने से मौत हो गई। भैंस के बच्चे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। रजौन कला ग्राम निवासी भागन मांझी बहियार में डोभा के समीप सोमवार की शाम भैंस चरा रहा था। इस दौरान भैंस का बच्चा घास चरने के दौरान फिसलकर डोभा में गिर गया। भागन मांझी ने डोभा में कूदकर भैंस के छोटे बच्चे को बचा लिया, लेकिन खुद उसकी मौत डोभा में डूबने से हो गई। मृतक के परिजन और रजौन कला ग्राम के ग्रामीणों ने जानकारी पंचायत के मुखिया को दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव के चौकीदार से घटना की जानकारी मिलने के बाद यूडी केस दर्ज कर शव का अंत्यपरीक्षण कराया गया।

chat bot
आपका साथी