अभिभावकों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

बाल विकास विद्यालय अभिभावकों की बैठक आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 07:01 PM (IST)
अभिभावकों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
अभिभावकों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

गोड्डा : बाल विकास विद्यालय की गिरती व्यवस्था में सुधार को लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में अभिभावकों की बैठक स्थापना समिति सदस्य व शिक्षकों के साथ हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने व मामले के त्वरित निष्पादन कराने को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया। प्रतिनिधि मंडल में स्थापना सदस्य भानू प्रकाश दुबे व नलिनीधर सहाय, शिक्षक प्रतिनिधि विशाल कुमार मंडल सहित अभिभावकों में संजय सिंह, अभय राय, पूनम देवी, अर्चना देवी व प्रेमा देवी को शामिल किया गया है। इनकी मांगों में वर्तमान प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परिनियम के आलोक में पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी से वरीयता सूची के आधार पर वरीयतम शिक्षक को पदभार ग्रहण का आदेश पारित करने, एसडीओ के स्तर से स्थापना समिति सदस्य, घोषित एढोक समिति सदस्य, आदि मांगें शामिल हैं। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सकारात्मक व त्वरित कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में एसडीओ परिसर में ही धरना देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर दर्जनों अभिभावक व गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी