51 हजार 500 हेक्टेयर भूमि पर होगी धान की खेती

गोड्डा : जिला कृषि विभाग ने आनेवाले खरीफ मौसम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चालू वित्तीय वर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:50 PM (IST)
51 हजार 500 हेक्टेयर भूमि पर होगी धान की खेती
51 हजार 500 हेक्टेयर भूमि पर होगी धान की खेती

गोड्डा : जिला कृषि विभाग ने आनेवाले खरीफ मौसम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में सभी तरह के खरीफ फसल के बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग का प्रयास है कि तय लक्ष्य पर शतप्रतिशत बुआई का कार्य पूरा हो सके जिसमें किसानों की भूमिका अहम है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार जिले में धान की बुआई का लक्ष्य बढ़ाकर 51 हजार पांच सौ हेक्टेयर भूमि कर दिया गया है। अगर शत प्रतिशत आच्छादन होता है तो दो लाख मैट्रिक टन धान का उत्पादन होगा। इसी तरह अन्य खरीफ फसल में भी मक्का का आच्छादन लक्ष्य 13 हजार सात सौ हेक्टेयर व उत्पादन लक्ष्य 25,650 मेट्रिक टन, दलहन फसल में अरहर, उरद, मूंग व अन्य दलहन फसल का आच्छादन लक्ष्य 20 हजार सात सौ हेक्टेयर व उत्पादन लक्ष्य 21 हजार 685 एमटी रखा गया है।

इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में खरीफ फसल के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। जल्द ही इसके लिए कार्यशाला आयोजित होगी। विभाग का प्रयास है लक्ष्य पूरा हो सके लेकिन बहुत कुछ समय पर होने वाली बारिश पर निर्भर करेगा।

------------

कृषि विभाग करेगा चौपाल का आयोजन

गोड्डा : जिला कृषि विभाग प्रखंड स्तर पर चौपाल का आयोजन कर रहा है। इसके लिए अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गोड्डा महागामा व मेहरमा प्रखंड में 20 जून से 22 जून तक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिला उद्यान पदाधिकारी सुनील कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता विभाग के अजय कुमार बख्शी व कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वय डॉ. रविशंकर चौपाल में शामिल होंगे। वहीं, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर व ठाकुरगंगटी प्रखंड में 24 जून से चौपाल का आयोजन किया जायेगा इसके लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.सदानंद महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमर भूषण क्रांति व जिला उद्यान पदाधिकारी सुनील भाष्कर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पथरगामा, पोड़ैयाहाट व बसंतराय प्रखंड में 27 से 29 जून तक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा इसके प्रभार में केवीके के डॉ. रविशंकर,जिला गव्य विकास पदाधिकारी चौधरी राजेश कुमार व सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार कि प्रतिनियुक्ति की गयी है।

chat bot
आपका साथी