प्रशिक्षण का करें सही इस्तेमाल : एलडीएम

संवाद सहयोगी, गोड्डा : आल बैंक आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST)
प्रशिक्षण का करें सही इस्तेमाल : एलडीएम
प्रशिक्षण का करें सही इस्तेमाल : एलडीएम

संवाद सहयोगी, गोड्डा : आल बैंक आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चल रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हो गया। एलडीएम आरके ¨सह व निदेशक आरसेटी डीके आजाद ने सभी 24 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया। इस दौरान एलडीएम ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त गुर का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने में करें। वहीं आसपास की महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। डीके आजाद ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपनी जिज्ञासा को मूर्त देने की जरूरत है। अपने आप में आत्मविश्वास पैदा करने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा स्वरोजगार के लिए विविध प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता भी मुहैया कराने का प्रावधान है। तीन प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के दौरान का अनुभव सुनाया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षक निशा झा, धीरज कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

chat bot
आपका साथी