छात्रवृत्ति में कटौती पर भड़के छात्र

जागरण संवाददाता, गोड्डा : छात्रवृत्ति में कटौती के विरोध में मंगलवार को गोड्डा कॉलेज छात्र संघ के सद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST)
छात्रवृत्ति में कटौती पर भड़के छात्र
छात्रवृत्ति में कटौती पर भड़के छात्र

जागरण संवाददाता, गोड्डा : छात्रवृत्ति में कटौती के विरोध में मंगलवार को गोड्डा कॉलेज छात्र संघ के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित कुमार मंडल व छात्र नेता धर्मेद्रनाथ मंडल ने कहा कि राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति में कटौती का फरमान जारी कर झारखंड के लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। पिछले वर्ष बीएड संकाय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को लगभग 48 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन, इस वर्ष मात्र 15 हजार की राशि दी गयी है। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं पूजा कुमारी, सुलोचना मुर्मू, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने बताया कि उन्होंने जमीन बेच कर किसी तरह प्रथम वर्ष में नामांकन शुल्क जमा किया। अब आगे क्या होगा। सरकार का यह निर्णय असहनीय है। छात्रों में दिलीप कुमार, एहजाज हसनैन, अनिल कुमार राय, बलवीर, गौरव भगत आदि ने अपनी अपनी बात रखी। छात्रों ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति कटौती संबंधी अपने निर्णय को वापस ले और छात्र-छात्राओं के खाते में राशि सीधे हस्तांतरित करे वरना छात्र वृहद आंदोलन करेंगे। मौके पर कई अन्य छात्र संगठनों ने भी छात्र संघ के इस आंदोलन का समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी