उन्नत खेती के लिए मृदा जांच जरूरी : विधायक

संस, गोड्डा : संयुक्त जिला कृषि कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को विश्व मृदा दिवस पर जिलास्तरीय रब

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 01:00 AM (IST)
उन्नत खेती के लिए मृदा जांच जरूरी : विधायक

संस, गोड्डा : संयुक्त जिला कृषि कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को विश्व मृदा दिवस पर जिलास्तरीय रबी कार्यशाला हुई। इसका उद्घाटन विधायक अमित कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विधायक का मतलब ठेका पट्टा नहीं बल्कि सभी सेक्टर का समान रूप से विकास करना है। जिस तरह शरीर के लिए स्वास्थ्य कार्ड की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार उन्नत खेती के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड जरूरी है। कार्ड के अनुरूप फसलों में खाद व दवाओं का छिड़काव करने से पैदावार अच्छी होगी। जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि इस वर्ष 1500 हेक्टेयर में गेहूं व एक हजार हेक्टेयर में चना के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी मिलकर ही इसे सफल कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. रविशंकर ने कहा कि इस वर्ष दलहन के लिए 18-20 बीज ग्राम की स्थापना की गयी है। इसके माध्यम से किसानों को सरनला से बीज उपलब्ध कराया जा सकेगा। केवीके के डॉ. एपी ठाकुर ने मृदा दिवस एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर विस्तृत प्रकाश डाला। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शशिभूषण ने कृषि के साथ पशुपालन पर भी प्रकाश डाला। डॉ. सतीश कुमार ने मौसम के अनुसार चारा देने को कहा। कार्यक्रम का संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार ¨सह ने किया। मौके पर एलडीएम आरके ¨सह, डीडीएम नावार्ड निर्मल कुमार, जनसेवक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, आत्मा कर्मी, संतोष कुमार, वीरेंद्र प्रताप, राजीव कुमार, कुबेर झा, विश्वजीत सहित दर्जनों प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी