मधुमेह पर लघु नाटिका का प्रदर्शन

गोड्डा : जागरण पहल, व‌र्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन एवं द यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे टी

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 07:05 PM (IST)
मधुमेह पर लघु नाटिका का प्रदर्शन

गोड्डा : जागरण पहल, व‌र्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन एवं द यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे टीबी व मधुमेह जागरूकता शिविर के तहत मंगलवार को शहर के संकल्प एवं ºिस्त राजा विद्यालय के बच्चों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत में बच्चों को मधुमेह व टीबी से संबंधित एक लघु नाटिका दिखायी गयी जिसमें टीबी व मधुमेह की गंभीरता को दिखाया गया। बच्चों ने भी नाटिका के माध्यम से इस बीमारी से संबंधित कई बातों को समझा, कार्यक्रम में डा. तारा शंकर झा ने छात्र-छात्राओं को मधुमेह व टीबी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि टीबी सभी लोगों के शरीर में छह वर्ष की आयु से ही प्रवेश कर जाता है लेकिन इसके कीटाणु निष्क्रिय बने रहते है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने के साथ ही टीबी का संक्रमण उत्पन्न हो जाता है। बताया कि मधुमेह ऐसी बीमारी है जो शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को काफी कम कर देती है। लिहाजा मधुमेह के रोगी को टीबी होने की आशंका 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। कहा कि मधुमेह पर नियंत्रण के लिए तनाव रहित जीवन जीना जरूरी है। साथ ही शारीरिक श्रम व सही दिनचर्या से मधुमेह को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डाक्टर से इन रोगों से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका जबाव डॉ. झा ने काफी सहजता से दिया। उत्तर पाकर बच्चे भी संतुष्ट नजर आएं। मौके पर जागरण पहल के जिला समन्वयक जाकिर हुसैन के अलावा टीम के अजय, प्रवीण, पूनम आदि मौजूद थे। जिला समन्वयक ने बताया कि बुधवार को शहर के नवप्रभात मिशन एवं महिला सामाख्या के सदस्यों को कार्यक्रम के तहत टीबी व मधुमेह की जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी