खराब चावल वितरण पर भड़के पहाड़िया

(गोड्डा) : आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों में खराब चावल का वितरण करने और धोती साड़ी, लूंगी य

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 01:01 AM (IST)
खराब चावल वितरण पर भड़के पहाड़िया

(गोड्डा) : आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों में खराब चावल का वितरण करने और धोती साड़ी, लूंगी योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित गोदाम से जो चावल दिया गया, उसके खराब होने की बात लाभुकों ने कही है। लाभुक लालबती देवी ने बताया कि जो चावल दिया जा रहा वह खराब हो गया है। बूढ़े लोगों के लिए प्रखंड से बीस से 25 किलोमीटर दूर से चावल ले जाना एक समस्या है। गाड़ी भाड़ा करके ले जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पांच साल में जो नया परिवार बना है उसका चावल नहीं मिलता है। वहीं मालावती देवी का कहना है कि उन्हे दो बार धोती-साड़ी व लूंगी मिला है। लेकिन पहाड़िया जाति के लोगों को अभी तक एक बार भी नहीं मिला है। वे लोगो के साथ इतना भेदभाव क्यों किया जा रहा है। राजू पहाड़िया ने कहा है कि सरकार द्वारा सिर्फ चावल दिया जा रहा। इसके अलावा दूसरी किसी अन्य योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि 35 किलो प्रति माह की दर से दो माह का चावल प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा है। चावल न तो कीड़ा युक्त है न ही खराब है। जैसे ही गोदाम में चावल आता है उसे वितरण कर दिया जाता है। इस लिए स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी होने का कोई सवाल ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी