वेतन के लिए आंदोलन करेंगे पंचायत सचिव

संस, गोड्डा : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला इकाई की बैठक बुधवार को मुख्य चौक स्थित कलेक्ट्रट क्ल

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 04:50 AM (IST)
वेतन के लिए आंदोलन करेंगे पंचायत सचिव

संस, गोड्डा : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला इकाई की बैठक बुधवार को मुख्य चौक स्थित कलेक्ट्रट क्लब में आयोजित की गई। जहां उपायुक्त द्वारा वेतन पर रोक लगाए जाने को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया। अध्यक्षता कर रहे संघ के जिला मंत्री ललन ठाकुर ने कहा की जिले के कई प्रखंड मे पंचायत सचिव का वेतन पिछले छह माह से अधिक समय से बंद है। वेतन के अभाव मे कर्मियों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चूकी है। परिवारों का लालन-पालन करना कठिन हो रहा है। कहा कि ऐसे में वेतन पर लगे रोक को अब हटा लेना चाहिए ताकि वे अपने परिवार का पालन कर सके। बैठक मे निर्णय लिया गया कि यदि अविलंब वेतन पर लगे रोक को नहीं हटाया गया तो सभी कर्मी चरणबद्ध आंदोलन मे शामिल हो जाएंगे। आंदोलन के पहले चरण मे 30 जनवरी को काला बिल्ला प्रखंड स्तर पर लगा कर विरोध प्रकट किया जाएगा। वहीं दो फरवरी को समाहरणालय गेट पर धरना, सात व आठ फरवरी को भूख हड़ताल एवं नौ फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। बैठक में नारायण झा, निरंजन दुबे, अरुण कुमार, अभिमन्यु भंडारी, भुवनेश्वर राउत, नकुल पासवान, यदुनंदन मंडल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी