बोआरीजोर में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप, एक की मौत

संसू, बोआरीजोर : प्रखंड के लीलातरी पंचायत के आदिवासी बहुल गांव पकड़िया इन दिनों ब्रेन मलेरिया के आगोश

By Edited By: Publish:Sat, 08 Nov 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 08 Nov 2014 01:02 AM (IST)
बोआरीजोर में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप, एक की मौत

संसू, बोआरीजोर : प्रखंड के लीलातरी पंचायत के आदिवासी बहुल गांव पकड़िया इन दिनों ब्रेन मलेरिया के आगोश में है। ग्रामीणों के अनुसार 32 लोग बुखार से पीड़ित हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने एक दर्जन लोगों को ब्रेन मलेरिया होने की पुष्टि की है। इस बीमारी से तीन वर्षीय बच्ची सुशीला हांसदा की मौत हो गयी। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जे. रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष डीडीटी का छिड़काव नहीं हुआ है जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी