सुरेंद्र मोहन ने तोड़ा अनशन

By Edited By: Publish:Mon, 11 Aug 2014 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 11 Aug 2014 09:28 PM (IST)
सुरेंद्र मोहन ने तोड़ा अनशन

गोड्डा : सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन केसरी ने सोमवार को आमरण अनशन तोड़ दिया। एनडीसी कामदेव रजक ने उन्हें जूस पिलाया। एनडीसी ने कहा कि उपायुक्त की पहल पर अनशन समाप्त कराया गया। महगामा को अनुमंडल बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। जिला प्रशासन ने सरकार को अनुशंसा भेज दी है। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में निर्णय लेकर जिला वासियों को तोहफा देगी।

उन्होंने कहा कि जिला में कोयला डिपो खोलने के लिए उपायुक्त ने आयुक्त से अनुशंसा की है। डीसी राजेश शर्मा ने कहा है कि कोयला डिपो की मांग जनहित में सही प्रतीत होता है। ऐसे में डिपो खोले जाने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए। इधर सुरेन्द्र मोहन केसरी के 11 दिन अनशन पर रहने के बाद उनकी हालत चिंताजनक हो गई थी। चिकित्सकों द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च संस्थान में इलाज के लिए रेफर की अनुशंसा की गई थी। केसरी को इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही थी लेकिन इस बीच जिला प्रशासन के सार्थक प्रयास के बाद अनशन समाप्त हो गया।

chat bot
आपका साथी